सागर, 24 अप्रैल . मध्य प्रदेश के सागर जिले में रहली थाना क्षेत्र अंतर्गत छिरारी-चांदपुर रोड पर ग्राम छिरारी के पास गुरुवार शाम को दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हुई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम छिरारी के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे. दुर्घटना में बाइक सवार चार युवक गंभीर घायल हुए. घटना देख राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया. एक गंभीर घायल का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. भाजपा नेता अभिषेक भार्गव रहली अस्पताल पहुंचे, जहां मृतकों की परिवार वालों से मिले और उन्हें ढांढस बंधवाया. घायल का बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों से बात की.
रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हुई है. प्राथमिक जांच में मृतकों की पहचान बाबू गौंड, हरिओम गौंड और जीवन अहिरवार के रूप में हुई है. वही गंभीर घायल की पहचान चंद्रभान उर्फ चंदू गौंड (17) के रूप में हुई है. मामले में प्रकरण दर्ज कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
तोमर
You may also like
भारत ने पाकिस्तान को लिखा पत्र, सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की दी जानकारी
पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को राहत, लॉन्ग टर्म वीजा जारी रहेंगे : विदेश मंत्रालय
चाणक्य नीति: पत्नी को भूल कर भी न बताएं ये 4 बातें, वरना गृहस्थ जीवन का हो सकता है सत्यानाश ♩
पेड्रो पास्कल ने JK राउलिंग की विवादास्पद टिप्पणी पर जताई नाराजगी
नहाने के पानी में रोज एक चम्मच नमक मिलाने से जो होगा, जानकर हैरान रह जाएंगे आप ♩