—खुले क्षेत्रों में बसे लोगों पर भी निगरानी, सुरक्षा तैयारियों की गहन समीक्षा
वाराणसी, 29 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद धर्मनगरी काशी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. मंगलवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गोमती जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की गहन समीक्षा की.
पुलिस कमिश्नर ने आदेश दिया कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मंदिरों और प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भिक्षुकों या फेरीवालों के वेश में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उनका पूर्ण सत्यापन किया जाए. अवैध रूप से निवास कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. रेलवे लाइन किनारे, पार्कों, गांवों के बाहरी इलाकों और खुले मैदानों में बसे लोगों का भी सत्यापन कर अवैध कब्जों को हटाने को कहा गया . मकान मालिकों को बिना सत्यापन के किसी को भी किरायेदार न बनाने की चेतावनी दी गई है.
—नशे और अपराध पर सख्त रुख
गंगा घाट, बीएचयू परिसर और अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन पर रोक के निर्देश पुलिस कमिश्नर ने दिए. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. गौ-तस्करी, अवैध शराब, मादक द्रव्यों और हथियारों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों व गिरोहों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
—‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के अंतर्गत विशेष अभियान
‘ऑपरेशन-चक्रव्यूह’ के अंतर्गत प्रमुख चौराहों, सीमावर्ती मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर शत-प्रतिशत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पुलिसकर्मियों को रात्रि गश्त के दौरान अनुशासन और सतर्कता के साथ ड्यूटी करने और अनिवार्य रूप से सीटी (व्हीसल) का प्रयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु ग्राम प्रधानों और सम्मानित नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है.
—पेशेवर आचरण पर जोर
पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता, पेशेवर आचरण और उच्च नैतिकता के साथ कार्य करने की सलाह दी. साथ ही लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने की सख्त हिदायत दी. इस समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (गोमती) आकाश पटेल, पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सुशील कुमार गंगा प्रसाद सहित जोन के सभी एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व बीट उपनिरीक्षक उपस्थित रहे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
मिल गई सख्त खोल से नारियल को सेकेंड में निकालने की आसान ट्रिक, बिना चाकू के ऐसे निकलेगा Coconut बाहर 〥
भयानक हादसे में 37 लोगों की मौत, 39 घायल; बोलीविया में बसें आपस में टकराईं 〥
चैंपियंस ट्रॉफी 05 से पहले टीम को लगा करारा झटका, तेज गेंदबाज ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान 〥
हिंदू धर्म में वास्तु और ज्योतिष का आर्थिक प्रभाव
मुस्लिम समाज में महिला खतना प्रथा? क्या सच में बेदर्दी से काटकर फेंक दिया जाता महिलाओं के शरीर का ये महत्वपूर्ण अंग 〥