Next Story
Newszop

हरियाली तीज : चार लाख से अधिक पौधारोपण, लिया 'हरियालो धौलपुर' का संकल्प

Send Push

धौलपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । धौलपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की हरित राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से हरियाली तीज के शुभ अवसर पर एक ही दिन में 4 लाख पौधों का सामूहिक पौधारोपण कर धौलपुर जिले की हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कदम रहा। हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को पंचायत समिति धौलपुर की ग्राम पंचायत नैनोखर के ग्राम गंगादास का पुरा में आयोजित जिला स्तरीय 76 वें वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के प्रभारी सचिव पी. रमेश, जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी तथा जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने वृक्षारोपण कर किया। इस अवसर पर प्रभारी सचिव ने कहा कि मिशन हरियालो राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पर्यावरण अनुकूलन में वृक्षों की महत्ता को देखते हुए शुरू किया है। सरकार ने वृक्षारोपण के साथ ही इसके संरक्षण की जिम्मेदारी का भी रोड मैप तय किया है। हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम उसका संरक्षण करें। उन्होंने राजस्थान को हरियालो करने के संकल्प में प्रत्येक व्यक्ति को अपना अहम योगदान देने का आहवान भी किया। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी बताया कि पूरे जिले में चल रहे वृक्षारोपण महाभियान के तहत हरियाली तीज के अवसर पर एक ही दिन में 4 लाख से अधिक वृक्ष एक साथ लगाये गये हैं। एक-एक पेड़ की जिओ टेगिंग मौके पर ही की गई है, जिससे उसका फॉलो अप तथा संरक्षण किया जा सके। वृक्षारोपण महाभियान पूरे मानसून में आगे भी अनवरत जारी रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ, जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, उप वन संरक्षक वी चेतन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर, भाजपा नेता डा. शिवचरण कुशवाह सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Loving Newspoint? Download the app now