रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड में न्याय और संवैधानिक अधिकारों को लेकर आमया संगठन चार अगस्त को विधानसभा घेराव का करेगा।
इसे लेकर बुधवार को बुढ़मू प्रखंड के रोल में राउंड टेबल बैैैठक की गई। बैठक में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एस अली ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बने 25 साल हो गए, लेकिन स्थानीय नीति, आबादी के अनुपात में आरक्षण, उर्दू और मदरसा शिक्षा जैसे मुद्दे अब भी अधूरे हैं।
एस अली ने कहा कि 14.5 प्रतिशत मुस्लिम आबादी को अभी तक न्याय और विकास से दूर रखा गया है। उन्होंने हज यात्रियों को रांची से जेद्दा की सीधी उड़ान की सुविधा, मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना की बहाली, उर्दू अकादमी गठन और उर्दू शिक्षकों की बहाली की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार और संचालन फिरोज अंसारी ने किया।
मौके पर मुश्ताक अंसारी, नदीम शान, शब्बीर, अमीरूल, रशीद, जमील सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लोˏ
रोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंदˏ
पोते के प्यार में पागल हुई दादी, 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी, घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोपˏ
सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन की शानदार कमाई
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल, छीन जाएगी सुख-शांति भी घर कीˏ