चिरांग (असम), 28 मई . प्रदेश के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास तथा पर्यटन मंत्री रंजीत कुमार दास ने बुधवार को चिरांग जिले के काजलगांव स्थित उपायुक्त सम्मेलन कक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में पंचायत भवन ग्रामीण विकास विभाग, असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और पर्यटन विभाग की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई.
बैठक के दौरान मंत्री ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण जैसी फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर संतोष जताया और तय लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए.
एएसआरएलएम के अंतर्गत मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता योजना, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और सेतु अल्ट्रा पूअर प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए मंत्री ने स्व-सहायता समूहों की आय में हो रही वृद्धि की सराहना की. उन्होंने ओडीओपी के तहत उत्पादों के बाजारीकरण को और सुदृढ़ करने पर जाेर दिया. एएसआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक ने नींबू प्रसंस्करण में प्रगति और बाजार विस्तार की जानकारी दी.
पर्यटन विभाग की समीक्षा में पानबाड़ी क्षेत्र में चल रहे अधोसंरचना विकास कार्यों पर चर्चा हुई. मंत्री ने निर्देश दिया कि लॉज निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और कहा कि निर्माण पूरा होने पर वे स्वयं स्थल का निरीक्षण करेंगे.
बैठक में लाेकसभा सांसद जयंत बसुमतारी, बीटीसी के उपाध्यक्ष अभिराम महानायक, बिजनी विधायक अजय कुमार राय, आयुक्त जतिन बोरा, एडीसी, सहायक आयुक्त एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.
————–
/ श्रीप्रकाश
You may also like
मई में ठंड के कारण बिजली की मांग घटी, एक्सचेंजों पर कीमतें शून्य तक पहुंची
इसराइल के पीएम ने कहा, हमास के ग़ज़ा प्रमुख मोहम्मद सिनवार मारे गए
देशभर के हजारों छात्र 'युवा शक्ति, भारत की शक्ति' कार्यक्रम में हुए शामिल, राष्ट्र के प्रति एकजुट होने की ली शपथ
विदेशी राजदूतों की पत्नियों ने चीनी ओपेरा का आनंद उठाया
चीन सांस्कृतिक आउटबाउंड बढ़ाएगा