Next Story
Newszop

डीपीएल 2025: नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पुरानी दिल्ली-6 को 27 रनों से हराया

Send Push

नई दिल्ली, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) सीजन-2 के 16वें मुकाबले में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पुरानी दिल्ली-6 को 27 रनों से मात दी। यह मुकाबला रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने तेज शुरुआत की। सलामी जोड़ी सार्थक रंजन और अर्णव बुग्गा ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 58 रन जोड़ दिए। रंजन ने 21 गेंदों पर 38 रनों की तेज पारी खेली, जबकि बुग्गा ने 15 गेंदों पर 18 रन बनाए। दोनों ने लय कायम रखते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन 10वें ओवर में ललित यादव ने रंजन (51) को पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में अर्णव बुग्गा (39) भी उदव मोहन का शिकार बने। मध्य ओवरों में ललित यादव, उदव मोहन और रजनीश ददर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाए, जिससे स्ट्राइकर्स 179/8 पर सिमट गए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरानी दिल्ली-6 की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज़ 13 रन पर तीन अहम विकेट गंवा दिए। हालांकि वंश बेदी (17 गेंदों पर 33 रन, तीन छक्के) और प्रणव पंत (40 रन) ने पारी को संभालने की कोशिश की और टीम की उम्मीदें जगाईं। लेकिन आख़िरी ओवरों में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के गेंदबाज़ों ने एक बार फिर दबाव बना दिया।

दीपांशु गुलिया ने तीन विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा और अन्य गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी से पुरानी दिल्ली-6 की पारी 20 ओवर में 152 रनों पर समेट दी। इस तरह नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 27 रनों से जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now