Next Story
Newszop

अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन समाज और देश के लिए समर्पित रहा : प्रकाश पाल

Send Push

कानपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय मुख्यालय में शनिवार को भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह जानकारी शनिवार को कानपुर – बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दीं।

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचने वाले व्यक्तित्व थे। उन्हें सही मायनों में अजातशत्रु कहा जा सकता है। वे दूरदर्शी नेता, उत्कृष्ट वक्ता, संवेदनशील कवि और राष्ट्र के सच्चे हितैषी थे। उनका संपूर्ण जीवन समाज और देश के लिए समर्पित रहा। उनके विचार और आदर्श आज भी हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद करते हुए सभी ने संकल्प लिया है कि उनके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र के विकास और जनकल्याण के लिए निरंतर कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अटल बिहारी वाजपेयी के साथी कृष्ण स्वरूप पांडेय ने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि “नैनी जेल में अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बिताए हुए दिन सदैव प्रेरणा देते हैं। वे जातिवाद के धुर विरोधी थे और हमेशा राष्ट्र निर्माण की ही बात करते थे। उनका जीवन वास्तव में राष्ट्र के प्रति समर्पण का जीवंत उदाहरण है।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी ने किया।

इस श्रद्धांजलि सभा में पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, दीप अवस्थी, जय प्रकाश कुशवाहा, अरुण पाल, राम कुमार द्विवेदी, डॉ. दिवाकर मिश्रा, आलोक शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी, हर्ष द्विवेदी, जितेंद्र सचान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now