शिमला, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बढ़ियारा पुल के पास इग्निस कार (HP 52E 4006) पब्बर नदी में गिर गई थी। इसमें सवार दो व्यक्तियों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में उपचाराधीन है।
पुलिस के अनुसार हादसे में संजीव कुमार पुत्र स्व. प्यारे लाल, गांव घरशाल डाकघर देवीदार नदी में बहने से लापता हो गया था। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं और शनिवार शाम उसका शव पब्बर नदी में बहने के बाद रोहड़ू थाना क्षेत्र में मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे परिवार को सौंप दिया है।
कार में दूसरा व्यक्ति हितेंद्र पुत्र मिचर सैन, गांव डीसवाणी डाकघर कालोटी, चिड़गांव घायल हो गया था। हादसे के बाद उसे तुरंत रोहड़ू अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह हादसा देर रात हुआ जब गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल से नीचे पब्बर नदी में जा गिरी।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद ही दुर्घटना के असली कारणों का पता चल पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
टीम इंडिया ने ड्रॉ मैच के बावजूद WTC में खोया बड़ा मौका
Love Jihad News: लव एंगल का जाल, ब्रेनवॉश करके जबरन कुबूल करते थे इस्लाम, 2 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार
Bihar: शराब तस्करों ने किया दारोगा और सिपाही पर जानलेवा हमला, बेखौफ माफिया, लाचार सिस्टम, जानें
नींबू के पौधे के विकास के लिए 5 महत्वपूर्ण उपाय
IND vs ENG 4th Test Highlights: बोरिंग मैच में भी टी20 वाला रोमांच... यह ड्रॉ भी भारत की मानसिक जीत है, अंग्रेज दर्द से बिलबिला रहे होंगे