हरदोई, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हरदाेई जिले के पिहानी क्षेत्र स्थित नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को बिजली की अव्यवस्था और अत्यधिक गर्मी के चलते 20 से अधिक बच्चे बीमार हाे गए। सभी काे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिसमें दाे की हालत गंभीर हाेने पर इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि नवोदय विद्यालय में वोल्टेज बेहद कम होने से पंखे बहुत धीमी गति से चल रहे थे, जिससे छात्रों को गर्मी में भारी परेशानी हुई। इसी कारण 20 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से 12 बच्चों को तत्काल पिहानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर हालत में दो छात्राओं को हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बीमार बच्चों में शैलजा पुत्री आशीष (कक्षा 10), पूजा पुत्री राजबहादुर (कक्षा 9), राखी पुत्री नारायण (कक्षा 11), सिया पुत्री जवानपाल (कक्षा 9), और हिमांशी पुत्री रामकिशोर (कक्षा 10) प्रमुख रूप से शामिल हैं। बताया गया कि सभी बच्चों ने रात में छोले-पूड़ी का भोजन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रमेश सिंह ने बताया कि विद्यालय में न तो खाने की समस्या है, न पानी की। गर्मी के कारण बच्चे बीमार हुए हैं। सभी को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। परिवार को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है।
——————————
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
उदित राज का दावा, 'जदयू की सीटें कम करना चाहते हैं चिराग पासवान'
चिराग का इशारा कहीं और, निगाहें कहीं और, बिहार की कानून व्यवस्था बेहतर : भीम सिंह चंद्रवंशी
मथुरा: स्वर्ण-रजत हिंडोले में विराजमान होकर बांकेबिहारी ने दिए भक्तों को दर्शन
मनसा देवी भगदड़ : उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन का करंट की अफवाह से इनकार, सीएम धामी ने दिया जांच का आदेश
पिता को खोया, मां ने नौकरी कर 3 बच्चों का किया पालन पोषण, आज 20 मिलियन डॉलर है नेटवर्थ, जानें कैसे किया ये कमाल