नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के चक्की नदी में भारी कटाव और अचानक आई बाढ़ के कारण जम्मू मंडल में रेल यातायात अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इस वजह से 104 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बुधवार को बताया कि इस स्थिति के चलते कुल 44 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इसके अलावा 16 ट्रेनों की शुरूआत को छोटे स्टेशनों से किया गया है और 28 ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही समाप्त करना पड़ा है। छह ट्रेनों का आंशिक रूप से संचालन बहाल कर दिया गया है, जबकि सात ट्रेनों का पूर्ण रूप से परिचालन बहाल हो गया है। इसी तरह तीन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से संचालित किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें।
———–
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हुई
सीआईडी ने किया 2.98 करोड़ ठगी में शामिल दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार
विवि बिल के खिलाफ छात्र संगठनों ने फूंका सरकार का पुतला
स्वदेशी अपनाओ अभियान का सेठ ने किया शुभारंभ
ओसाका एक्सपो में चाइना पैवेलियन ने 13 लाख से ज्यादा आगंतुकों का स्वागत किया