मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम पहुंची
पूर्व सैनिक महाबीर व उसके दो बेटे हुए हादसे का शिकार, पुलिस जांच में जुटी
रोहतक, 14 मई . रोहतक के गांव माजरा में सीवर की सफाई करते वक्त एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता व उसके दो बेटे शामिल है. बताया जा रहा है कि घर के बाहर का सीवर साफ करने के लिए तीनों की गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. बाद में काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी.
दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मद्द से तीनों को सीवर से बाहर निकाला और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया. पुलिस के अनुसार गांव बोहर माजरा निवासी महाबीर के घर के बाहर सीवर ओवर फलो चला रहा था, बुधवार सुबह महाबीर सीवर का ढक्कर हटाने लगा तो वह सीवर में गिर गया.
यह देखकर उसका बेटा दीपक अपने पिता महाबीर को निकालने के लिए सीवर में उतरा तो वह भी गैस की चपेट में आ गया और इसके बाद दूसरे बेटे लक्ष्मण भी सीवर में उतर गया, वह भी बाहर नहीं आया और अंदर ही रह गया. यह देखकर परिजनों ने शोर मचा दिया. जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहंुचकर ग्रामीणों की मद्द से तीनों को बाहर निकला, इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में मातम पसर गया.
——-
—————
/ अनिल
You may also like
भोपाल समेत 25 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना, जबलपुर-ग्वालियर में रहेगी गर्मी
कितनी है ब्रह्मोस मिसाइल की कीमत, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मचाई पाकिस्तान में तबाही? जानें यहाँ
बोल्ट आईपीएल 2025 के शेष हिस्से के लिए वापसी करेंगे
यूएई नेशनल डे पर शुरू होगा डीपी वर्ल्ड टी20 लीग का चौथा सीजन
नेपाली गैंग ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर की लूटपाट: नौकर दम्पती सहित दो साथियों ने वारदात को अंजाम