मीरजापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने गुरुवार सुबह आत्महत्या की नीयत से शास्त्री ब्रिज से गंगा नदी में छलांग लगाने का प्रयास किया, लेकिन समाजसेवी रवि यादव की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसकी जान बच गई।
घटना सुबह करीब 10 बजे की है। कटरा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला रोते हुए शास्त्री ब्रिज पर पहुंची और रेलिंग पर चढ़कर गंगा में कूदने ही वाली थी कि तभी रास्ते से गुजर रहे समाजसेवी रवि यादव ने स्थिति को भांपकर मौके पर दौड़ लगाई। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पकड़ लिया और आत्महत्या से रोक लिया।
सूचना पर शास्त्री ब्रिज चौकी प्रभारी धनंजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को चौकी ले जाया गया। बाद में उसके परिजनों को बुलाकर समझाया-बुझाया गया और सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार महिला पारिवारिक विवाद से आहत होकर आत्मघाती कदम उठाने जा रही थी, लेकिन सतर्क राहगीरों की वजह से उसकी जान बच गई।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल तोˈˈ भाग्यशाली हैं आप जरुर जानिए
तेजस्वी बोले- ऑरिजनल सीएम चाहिए या डुप्लिकेट सीएम?
रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, दिवाली-छठ के लिए चलेंगी 12000 स्पेशल ट्रेन; वापसी टिकट पर मिलेगी छूट!
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थे संबंध बेटे नेˈˈ देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
रिश्तों का कत्ल: पति ने पत्नी और बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटा