रेवाड़ी, 2 जून . रेवाड़ी के सेक्टर तीन में सोमवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण (एचएसवीपी) की टीम ने अवैध कब्जों को लेकर बुलडोजर चलाया. बुलडोजर ने वहां पर बनाई गई अवैध झुग्गियों को तोड़कर हटा दिया. जिस कारण वहां रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई. झुग्गी वालों का आरोप है कि उन्हें सामान हटाने के लिए उचित समय नहीं दिया गया.
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण (एचएसवीपी) की टीम सोमवार को जैसे ही सैक्टर तीन स्थित झुग्गियों को तोड़ने पहुंची वहां पर रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई. लोगों ने भाग-भाग कर अपना सामान निकाला. कुछ ही समय बाद सामान को हटाते हुए जमीन को खाली करवा दिया गया. झुग्गी में रहने वाली महिला ने बताया कि केवल एक दिन के नोटिस पर अफसरों ने सामान तोड़ दिया.
उन्होंने दो-तीन दिन का समय उनसे मांगा था लेकिन टीम अचानक से पहुंच गई और सारा घरेलू सामान तोड़ दिया. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकारण (एचएसवीपी) के एसडीओ ने बताया कि झुग्गी वालों को अवैध कब्जा हटाने को लेकर कई बार समझाया जा चुका है लेकिन वे नहीं माने तो मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी है.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
कोलकाता में फर्जी बैंक वेबसाइट बनाकर करोड़ों की साइबर ठगी, गैजेट्स और नकदी समेत चार गिरफ्तार
दो दिन सेˈ भूखी थी; पड़ोसी से आटा मांगा तो चरित्रहीन कहकर पीटा; दो बच्चों के साथ मौत को लगाया गले
जयपुर: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या
हरदाेई में आरओ और एआरओ की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
फुटबॉल क्लब आर्सेनल ने स्ट्राइकर विक्टर ग्योकरेस के साथ करार किया