Next Story
Newszop

हत्या के मामले में पूर्व विधायक समेत छ: लोगों पर मुकदमा दर्ज

Send Push

उरई, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार और उनके पुत्र तथा बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक अजय कुमार उर्फ पंकज सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के परिजनों ने इन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एसपी दुर्गेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार, उनके पुत्र व बसपा के पूर्व विधायक अजय कुमार (पंकज) और उनके साथियों ने मृतक की हत्या की है। कल रात मृतक के शव को कुछ लोग अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, शिकायतकर्ता (मृतक के बेटे) का आरोप है कि पूर्व विधायक पिता-पुत्र और उनके साथियों ने मृतक को जानबूझकर मारा है। मृतक की पहचान जितेंद्र अहिरवार (45) के रूप में हुई, जो धमूरी के निवासी थे। वही इस पूरे मामले में एसपी डॉ दुर्गेश कुमार का कहना है कि रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now