रांची, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .
कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की ओर से संचालित पुंदाग में sunday को कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में 235 वां कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन हुआ.
खरना में 101 किलो दूध का खीर का भोग लगाया गया. इस दौरान राधा कृष्ण जी का दिव्य अलौकिक श्रृंगार किया गया. मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडे की ओर से खीर महाप्रसाद का विधिवत भोग दोपहर 12 बजे लगाई. मंदिर परिसर में जुटे सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. ट्रस्ट के भजन गायकों द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति की. भजन-संध्या के कार्यक्रम में श्रोताओं ने खूब झुमा. इससे पूरा मंदिर परिसर राधा कृष्ण के जयकारा से कृष्णमय बन गया. सामूहिक रूप से महाआरती की गई.
ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि आज राधा कृष्ण मंदिर में चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और सूर्य ऊर्जा के प्रति कृतज्ञता का भी प्रतीक है. जो Indian संस्कृति की उस अनमोल परंपरा का उत्सव है जो मनुष्य और प्रकृति के अटूट बंधन को दर्शाता है. यह पर्व श्रद्धा शुद्धता और समर्पण का प्रतीक है. इस अवसर पर-ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, निर्मल जालान, शिव भगवान अग्रवाल, मधुसूदन जाजोदिया, ज्ञान शर्मा, निर्मल छावनिका, पूरणमल सर्राफ, संजय सर्राफ, विष्णु सोनी, बिजय अग्रवाल, मनीष सोनी, मुरली प्रसाद, हरीश कुमार, परमेश्वर साहू, बसंत वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष सहित हर वर्ग के लोग मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

क्या आपकी कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसके` फायदे भी जान लीजिए

धमतरी : नगर निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान धीमी गति से

धमतरी : एडीजे कोर्ट के शुभारंभ होने पर अधिवक्ता संघ ने किया कुरुद विधायक अजय चंद्राकर का अभिनंदन

गहलोत संविधान की रक्षा पर भाषण देने से पहले अपनी पार्टी के इतिहास में झांककर देंखे- मदन राठौड़

यह 5 बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने पति` से जानिये क्या है राज




