रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पत्नी से प्रताडित अभिषेक कुमार यादव नामक युवक ने पत्नी रूपाली यादव पर प्रेेेमी अजय यादवके साथ मिलकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में अभिषेक ने Saturday को रांची प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर बताया कि रूपाली ने उसके खिलाफ पंडरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है धमकी भरा वीडियो भी भेजा है.
अभिषेक ने पत्रकारों को बताया कि उसकी पत्नी उसके तीन बच्चों को छोडकर फरार हो गई है. उसने बताया कि रूपाली दोनों के बीच के विवाद को सुलझा लेने की बात कहकर उसके घर आई. लेकिन वह जान से मारने की भी धमकी देने लगी.
अभिषेक ने इस संबंध में कुछ न्यूज़ पोर्टल चलानेवालों के खिलाफ भी मोर्चा खोला और उनकी कार्यशैली की भी आलोचना की. उसने कहा कि रूपाली यादव वर्ष 2018 में अजय के साथ फरार हो गई थी. इसे लेकर उसने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उस समय उसका सबसे छोटे बच्चे की उम्र महज छह माह ही थी. बावजूद इसके रूपाली अपने मासम बच्चे की परवाह किए बगैर परिवार को छोड कर भाग गई. इसके बाद रूपाली लगातार उसके परिवार को प्रताडित कर रही है और उसकी छवि को खराब कर रही है.
अभिषेक ने कहा कि रूपाली की नजर उसकी संपत्ति पर है और वह उसकी संपत्ति को अपने नाम पर करने की कोशिश कर रही है. अभिषेक ने बताया कि रूपाली असामाजिक तत्वों के साथ घूम रही है. ऐसे में उसका और उसके परिवार की जान पर खतरा मंडरा रहा है. उसने बताया कि रूपाली अमित यादव के जरिए जान से मारने की धमकी से संबंधित वीडियो भेज रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
अरविंद त्रिवेदी : रावण के रोल में छोड़ी छाप, रामायण के सेट पर जाने से पहले करते थे शिव पूजा
शरद पूर्णिमा पर कोजागर व्रत से बरसेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, करें ये विशेष उपाय
एनआईए ने पंजाब के पूर्व मंत्री के आवास पर ग्रेनेड हमले के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र
भारत का ऐसा गांव जहां बिना दुकानदार के चल रही हैं दुकानें, ना चोरी होती है और ना दरवाजों पर लगता है कुंडा
Honda की गाड़ियां हुईं सस्ती! दिवाली पर मिल रहा है ₹1.32 लाख तक का फायदा! City, Amaze पर बंपर डिस्काउंट