अगली ख़बर
Newszop

पीएसी पश्चिमी जोन हॉकी प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी

Send Push

image

मुरादाबाद, 29 मई . 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में आयोजित हो रही 28वीं अंतर्वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन हॉकी प्रतियोगिता गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही. आज विभिन्न जोन की टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल तथा सेमीफाइनल मैच खेले गए.

आयोजन सचिव सेना नायक रमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पहले क्वार्टर फाइनल मैच में 43वीं वाहिनी एटा ने 8वीं वाहिनी बरेली को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में 28वीं वाहिनी इटावा और 49वीं वाहिनी गौतमबुद्धनगर के मध्य दूसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया जिसमें 28वीं वाहिनी ने 49वीं वाहिनी को पेनाल्टी शूटआउट में 2-0 से हराकर मैच अपने नाम किया. उसके उपरांत तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मेजबान 24वीं वाहिनी मुरादाबाद और 38वीं वाहिनी अलीगढ़ के मध्य खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में 24वीं वाहिनी ने 38वीं वाहिनी को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. चौथा क्वार्टर फाइनल मैच 15वीं वाहिनी आगरा और 47वीं वाहिनी गाजियाबाद के मध्य खेला गया जिसमें 15वीं वाहिनी ने 47वीं वाहिनी को 7-0 से करारी शिकस्त देकर सेमी फाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल के मैच जीतने क्वार्टरफाइनल जीतने वाली टीमों के मध्य आज शाम को खेले जाएंगे.

/ निमित कुमार जायसवाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें