धमतरी , 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के 41 परीक्षा केंद्रों में व्यापम ने 27 जुलाई को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की। जिसमें पंजीकृत 10751 परीक्षार्थियों में से 8754 शामिल हुए। 1997 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 : 30 बजे के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। इससे धमतरी सहित अन्य जिलों से आने वाले कई परीक्षार्थी निराश होकर वापस लौटे।
परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। रविवार को व्यापमं द्वारा आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा जिले के 41 परीक्षा केंद्रों में एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक हुई। इसके लिए धमतरी, कुरुद, भखारा एवं कुकरेल के स्कूलों एवं कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाए थे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले कड़ाई से चेकिंग की गई। परीक्षा केंद्र के बाहर जूता, बेल्ट एवं स्कार्फ, हाथों में बंधे धागे, बैग, पर्स, स्टील पानी बाटल को बाहर कराया गया। हल्के रंग के हाफ शर्ट एवं टी-शर्ट पहने परीक्षार्थियों को ही प्रवेश दिया गया। फुल शर्ट पहने कई परीक्षार्थियों को नया टी शर्ट एवं हाफ शर्ट खरीदकर भी पहनना पड़ा। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जिले से कुल 10751 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इन्हें व्यापम द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया गया था। जिसमें कुल 8754 उपस्थित एवं 1997 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
मालूम हो कि बिलासपुर में आयोजित पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद से व्यापम ने भर्ती परीक्षा में कई नियमावली लागू किए है। नियम लागू होने के बाद पहली बार व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को कई दिक्कतें हुई। कई विद्यार्थियों को कपड़ों के लिए वंचित होना पड़ा, तो कईयों को अपना जूता, स्कार्फ और बेल्ट बाहर निकालकर पहली बार व्यापमं की इस तरह परीक्षा देना पड़ी।
परीक्षा में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में छत्तीसगढ़ के पंचायती राज, जनजाति, शासन की योजनाओं, पर्व, नृत्य, संविधान, 2011 की जनगणना से प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें 2011 के जनगणना के अनुसार भारत में लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाएं) कितनी है। संविधान का कौन सा अनुच्छेद वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति से संबंधित है। भारत के बंदरगाहों को उत्तर से दक्षिण दिशा के क्रम में रखें। भित्ति चित्रकला के लिए प्रसिद्ध बाघ की गुफाएं मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है। बुद्ध ने दुख निरोध के कितने मार्ग बताए है। केंद्र – राज्य संबंधों का अध्ययन करने के लिए सरकारिया आयोग किस वर्ष बनाया गया। निम्न में से किस टीम ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता। छत्तीसगढ़ में पी वी टी जी अंतर्गत जनजाति को पहचाने।छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिया जाने वाला यति यतनलाल सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है। निम्न में कौन सा आभूषण कान में पहना जाता है। मच्छर ल छत्तीसगढ़ी म का कहे जाथे। छत्तीसगढ़ी के मानक रूप माने गे हे। छत्तीसगढ़ मैदान की आकृति कैसी है। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ का नेतृत्व किसने किया जैसे अन्य प्रश्न पूछे गए थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री