रायपुर 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . देशभर में आज साेमवार को दीपावली की धूम दिखाई दे रही है, लेकिन दीपावली के इस सबसे बड़े त्योहार में बारिश का खलल भी पड़ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि Chhattisgarh के कुछ इलाकों में आज बारिश हो सकती है. Chhattisgarh में ठंड का दौर शुरू हो गया है. राज्य के कई जिलाें में तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है. सरगुजा संभाग की बात करें ताे यहां ज्यादातर जिलों में तापमान में गिरावट के साथ सुबह के वक्त में धुंध और कोहरे का असर भी दिख रहा है . वहीं आज साेमवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, बालाेद जिला में बादल छाए हुए है. सुबह से ही कई इलाकों में गुलाबी ठंड का एहसास होना भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में ठंड की बढ़ोतरी के साथ आज साेमवार काे दीपावली के अवसर पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. —————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
मांस से 10 गुना ज्यादा ताकतवर है ये फल 1` महीने में बना देता पहलवान
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला, 24 घंटे में` अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
दुल्हन ने शादी की रात सेक्स से किया इनकार, दूल्हा` बोलाः लडकी नही ये तो…मची खलबली
उज्जैनः महाकाल लोक परिसर में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन और फाउंटेन शो का लोकार्पण
स्वर्णमयी अन्नपूर्णा मंदिर में दो दिनों में पांच लाख श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई,51 दीप अर्पित