अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म को देखने के लिए फैंस थिएटर्स में पहुंच रहे हैं. फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी. अब रिलीज के तीसरे दिन भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है.
फिल्म ‘रेड 2’ एक मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज के दिन 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म ने 11.75 करोड़ रुपये कमाए. अब तीसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है. सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 18 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म ने तीन दिनों में 49.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अब रविवार को ‘रेड 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में और बढ़ोतरी होने की संभावना है.
फिल्म ‘रेड 2’ वर्ष 2018 में रिलीज हुई ‘रेड’ का सीक्वल है. इस फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अजय देवगन आयकर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. रितेश देशमुख खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं.——————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
Chanakya Niti: ये आदतें आपको समय से पहले बूढ़ा बना सकती हैं!
दिल्ली में महिला महा जनसुनवाई का आयोजन, समस्याओं का मिलेगा त्वरित समाधान
विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने पर दिया जोर
शराब पीकर वाहन चलाने पर 17 चालक गिरफ्तार
किडनी स्वस्थ रहेगी तो जीवन सुरक्षित रहेगा। इसे बचाना है तो इन 5 गलत आदतों को आज से ही छोड़ दो 〥