सोलर प्लांट की स्थापना राष्ट्र सेवा यज्ञ में छोटी आहुति
लखनऊ,01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . राज्यसभा सांसद एवं Uttar Pradesh के पूर्व उपChief Minister डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि संघ परिवार के स्वयंसवेकों ने कठिन परिस्थितियों में राष्ट्र सेवा के लक्ष्य के लिए कार्य किया है. ये ऐसा संगठन है जो आने वाले सौ साल बाद की आवश्कताओं को सोचकर आगे बढता है.
विद्या भारती द्वारा संचालित भाऊराव देवरस सभागार, निरालनगर लखनऊ के लिए अपने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृत 20 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण करते हुए डा.दिनेश शर्मा ने कहा कि सोलर प्लांट की स्थापना विद्युत व्यय कम करने का एक अनुपम साधन है. पूर्व के समय में जब संसाधनों का अभाव हुआ करता था तथा सुविधाए भी नहीं थी तब भी संघ के स्वयंसेवक पूर्ण मनोयोग से सेवा करते थे. उनके सेवाकार्यों पर कई जगहों पर शोध चल रहा है. वे बिना किसी श्रेय की अपेक्षा के सेवा में लगे रहते हैं.
डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि संघ परिवार और उसके संगठनों के साथ जुडकर सेवा करने का जीवन में सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस संस्थान से काफी मधुर और कठिन दौर की स्मृतियां जुडी हुई हैं. ब्रह्मदेव शर्मा भाई जी का कोई भी आदेश हमेशा सिर माथे रहा है. पूर्व के समय में तो परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी क्योंकि तब सरकार भी नहीं थी. भविष्य में संघ की गतिविधियों के संचालन को लेकर भी उनकी सोंच काफी दूरदर्शी रही. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्षों की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा की दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन होने के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा शैक्षिक संस्थाएं विद्यार्थी और शिक्षकों के समूह का नेतृत्व करने का भी अवसर संघ परिवार को प्राप्त हुआ है.
इस अवसर पर आ उमाशंकर , डॉ एसoकेo द्विवेदी , डॉo शिव भूषण त्रिपाठी , प्रोo सुबोध कुमार , डॉo राजीव सक्सेना , डॉo विजय खत्री , डॉo एसoकेo पांडे , राजेंद्र जी, विजय शर्मा आदि उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

Zepto का बड़ा धमाका, हटाए सभी एक्स्ट्रा चार्ज, अब इतने रुपये का सामान ऑर्डर करने पर नहीं लेगा डिलीवरी फीस

Vaikuntha Chaturdashi Puja Vidhi : शुभ फल पाने के लिए करें बैकुंठ चतुर्दशी की पूजा इस विधि से, जानें तारीख और मुहूर्त

पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक पर घर के बाहर हमला, आरोपित गिरफ्तार

हरिदेबपुर में दिनदहाड़े महिला को गोली मारकर फरार बदमाश

Weather Update: राजस्थान में आज से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, गुलाबी सर्दी दिखाएगी असर




