मुंबई,2 अक्टूबर ( हि.स) .विधायक संजय केलकर का समतोल सेवा फाउंडेशन प्रतिदिन ठाणे सिविल अस्पताल में मरीजों के परिजनों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराता है. आज जब विजयादशमी के दिन अन्नदान के 3000 दिन पूरे हुए ठाणे के , विधायक. संजय केलकर ने सिविल अस्पताल जाकर मरीजों के परिजनों को भोजन दान किया. इस अवसर पर समाटोल सेवा फाउंडेशन के विजय जाधव, ठाणे जिला आवास संघ के अध्यक्ष सीताराम राणे और ठाणे सांसद परिवहन सदस्य विकास पाटिल उपस्थित थे.
इस मौके पर विधायक केलकर ने बताया कि समतोल सेवा फाउंडेशन द्वारा लिया गया यह एक सेवा व्रत है. सिविल अस्पताल में सैकड़ों मरीज आते हैं. वाडा, जव्हार और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से मरीज यहाँ आते हैं. हमारे समतोल सेवा फाउंडेशन के माध्यम से यह निःशुल्क भोजनदान सेवा पिछले कई वर्षों से चल रही है ताकि उनके परिजनों को भोजन की कोई असुविधा न हो. आज अन्नदान का 3000वाँ दिन था. इस सेवा की शुरुआत से अब तक छह लाख से अधिक लोगों को भोजन दान किया जा चुका है, .
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
लगातार बारिश से बांधों का जलस्तर बढ़ा, अहरौरा व जरगो जलाशय के गेट खुलने की संभावना
दिग्विजय सिंह की चिंता, कहा- हिंदुओं से ज्यादा मुस्लिम आबादी घटी
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के` कान में कहता है एक बात क्या आप जानते हैं इसका राज़
बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर
देश में लोकतंत्र की स्थिति ठीक नहीं, राहुल गांधी की बातों में सच्चाई : पवन बंसल