Next Story
Newszop

कठुआ प्रशासन ने सेना के ड्रोन की मदद से बाढ़ प्रभावित चिल्ला गाँव में राहत सामग्री पहुंचाई

Send Push

कठुआ, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । एक समन्वित मानवीय प्रयास के तहत जिला प्रशासन कठुआ ने भारतीय सेना के सहयोग से उज्ज नदी के तट पर स्थित चिल्ला गाँव के निवासियों तक राशन और आवश्यक सामग्री पहुँचाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जिसमें सेना ने भारी-भरकम ड्रोनों की मदद से फंसे हुए परिवारों तक राशन, खाना पकाने का तेल और अन्य आवश्यक वस्तुएँ पहुँचाने के लिए कई उड़ानें भरीं।

15 से ज्यादा परिवारों वाला यह गाँव हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण सड़क संपर्क से कटा हुआ है, जिससे भूस्खलन हुआ है और संपर्क मार्ग बह गए हैं। इस चुनौती से निपटने के लिए जिला प्रशासन और सेना ने भारी-भरकम ड्रोनों को सेवा में लगाया, जिन्होंने फंसे हुए परिवारों तक सूखा राशन, खाना पकाने का तेल और अन्य आवश्यक वस्तुएँ पहुँचाने के लिए कई उड़ानें भरीं। कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने कहा कि यह अभियान इस संकट के दौरान किसी भी प्रभावित परिवार की देखभाल से वंचित न रहने के हमारे संकल्प का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन ने बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक राहत और सहायता पहुँचाने के लिए कई गुना प्रयास तेज कर दिए हैं। विशेष राहत शिविर, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सहायता और आवश्यक सेवाओं की बहाली युद्धस्तर पर की जा रही है। उपायुक्त ने चिल्ला के फंसे हुए परिवारों को समय पर राहत पहुँचाने में भारतीय सेना के सक्रिय सहयोग की भी सराहना की और कहा कि जरूरत पड़ने पर अन्य दुर्गम इलाकों में भी इसी तरह के संयुक्त प्रयास किए जाएँगे। वर्षा से प्रभावित प्रत्येक परिवार तक प्रभावी सहायता पहुँचाने के लिए जिला स्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्यों की बारीकी से निगरानी की जा रही है।

—-

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Loving Newspoint? Download the app now