कन्नौज, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Indian प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के अन्तरर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एग्रीकल्वरल प्रैक्टिस यूजिंग ड्रोन्सः प्लान, डिजाइन, बिल्ड एण्ड पलाई ट्रेनिंग के तहत 14 सदस्यीय दल, जिसमें 10 अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षणार्थी 04 प्रवक्ता /अधिकारी शामिल थे, द्वारा एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम Saturday काे सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र (एफएफडीसी), कन्नौज में सम्पन्न हुआ. प्रोफेसर डा० राम कुमार जे. (एच. ए.जी.) चार्टर्ड इंजीनियर तथा समन्वयक, डिजाइन इनोवेशन सेन्टर, Indian प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान Indian प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.), कानपुर के अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षणार्थियों द्वारा केन्द्र के हर्बल गार्डन में उपलब्ध विभिन्न प्रजाति के सुगन्धित पौधों की विस्तृत जानकारी कमलेश कुमार, वैज्ञानिक अधिकारी (कृषि) द्वारा प्रदान करायी गयी. इसके उपरान्त उन्होंने प्रोसेसटेक विभाग में विभिन्न प्रकार की सुगन्धित तेल निष्कासन हेतु संस्थापित मशीनरी तथा विभाग के क्रिया-कलापों की जानकारी गेदाम विलास, सहायक निदेशक द्वारा प्रदान की गयी. इसके पश्चात् गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला का भ्रमण किया, जहाँ डॉ० नदीम अकबर, उप-निदेशक द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय दल को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. तत्पश्चात् सुगन्ध एवं सुरस विभाग के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी केन्द्र के निदेशक शक्ति विनय शुक्ल तथा ज्ञानेन्द्र सिंह, वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा प्रदान की गयी.
केन्द्र के निदेशक शुक्ल द्वारा प्रशिक्षण सभागार में एफएफडीसी के उद्देश्य व उपलब्धियों के बारे में बताया गया तथा केन्द्र द्वारा सुगन्ध उद्योग के विकास हेतु उपलब्ध संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी कहा गया कि आयात-निर्यात के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारिक सम्बन्धों को बल मिलेगा. इसके उपरान्त शुक्ल ने सुगन्धित तेल, सुगन्ध एवं सुरस के वैश्विक परिदृश्य तथा बाजार संभावनाओं पर व्याख्यान दिया.
इस भ्रमण कार्यक्रम में हुसैन अब्बास, कृषि मंत्रालय, लेबनान, क्विस अल कुहैली, कृषि, मत्स्य एवं जल मंत्रालय, ओमान, सेनुरत्ना, कृषि मंत्रालय, श्रीलंका, नीग्वेग एडवर्ड, खाद्य एवं कृषि मंत्रालय, घाना, सिंयाग्वे जोशुआ, युवा, खेल एवं आर्टस् मंत्रालय, जाम्बिया, फिला सिएउन्डजा, कृषि मंत्रालय, इन्सवान्टिनी, सेउताउज राचिद, कृषि मंत्रालय, मोरक्को, मोहेर नीरज, कृषि मंत्रालय, मॉरीशस, मो. बजलुन रहमान, ग्रामीण विकास एवं सहकारिता विभाग, बांग्लादेश, प्रनित किरन गाइकर, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के अलावा Indian प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के प्रवक्ता डॉ० अमनदीप सिंह, प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार शर्मा, प्रवक्ता धनभाई कुमारसामी, तथा प्रवक्ता सुशील सिंह मौजूद थे.
डा० अमनदीप सिंह, प्रवक्ता, Indian प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर द्वारा केन्द्र के प्रधान निदेशक शक्ति विनय शुक्ल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम की सभी प्रतिभागियों तथा आई.आई.टी. कानपुर के संकाय द्वारा प्रशंसा की गयी.
कार्यक्रम का समन्यवन मुनेन्द्र त्रिपाठी, कार्यालय अधीक्षक एवं कमलेश कुमार, वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ० नदीम अकबर, उपनिदेशक, गेडाम विलास, सहायक निदेशक, ज्ञानेन्द्र सिंह, वैज्ञानिक अधिकारी, विपिन मिश्रा, प्रलेखन अधिकारी, सु प्रज्ञा गुप्ता, रिचिक शुक्ला एवं कौशलेन्द्र का विशेष योगदान रहा.
(Udaipur Kiran) झा
You may also like

Bigg Bpss 19 Nominations: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 5 सदस्य, जोड़ियो में घरवालों ने निकाली खुन्नस

IND W vs SA W: जो कोई जोड़ी नहीं कर पाई थी वो स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने किया, फाइनल में रचा इतिहास

अमेरिका में आव्रजन का लाभ उठाने के लिए कराना होगा बायोमेट्रिक; डीएनए सैंपल भी होगा जरूरी, डीएचएस ने रखा नया प्रस्ताव –

पूर्व मंत्री के पिता के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

हार्ट अटैक से राेडवेज ड्राइवर की माैत





