पश्चिम मेदिनीपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) — पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़वेता-1 ब्लॉक के मालबांदी के लोधा ग्राम में मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम के दौरान सिद्धि (भांग) प्रसाद खाने से दस लोग बीमार हो गए. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग विसर्जन के बाद प्रसाद स्वरूप सिद्धि का सेवन कर रहे थे, तभी अचानक उल्टी, चक्कर और बेहोशी जैसी शिकायतें सामने आई.
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी बीमारों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है.
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में विषाक्तता की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन ने प्रभावित प्रसाद के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं.
स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज असम में पूर्वोत्तर के निवेशकों से करेंगे वन टू वन चर्चा
मप्रः भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव आज से, संगमरमरी वादियों में गूंजेंगे भजन
कोटा कोचिंग हब में फिर हादसा, पांचवीं मंजिल से गिरकर NEET छात्रा प्राची चौधरी गंभीर रूप से घायल
टूटे बल्ले से लेकर टीम इंडिया का स्टार बनने की कहानी, ऐसा रहा है Tilak Varma का सफर
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत का कफ़ सिरप से क्या है नाता, एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?