सिरसा, 24 अप्रैल . जिला के गांव माखोसरानी व कैरांवाली में गेहूं के खेतों में आग लग गई. आग लगने से 125 एकड़ में गेहूं का भूसा जल गया. आग बुझाते समय एक ट्रैक्टर जल राख हो गया और ट्रैक्टर चालक हीरा सिंह भी झुलस गया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गांव माखोसरानी निवासी रामजीलाल श्योराण के गेहूं खेतों में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई. इसके बाद आग तेजी से बढऩे लगी. आग तेजी से फैलते हुए गांव कैरांवाली के समीप तक जा पहुंची. आग लगने की सूचना मिलने के बाद माखोसरानी, दड़बा कलां व कैरांवाली के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने ट्रैक्टर व पानी के टैंकरों की सहायता से आग को काबू करने का प्रयास किया. इसी दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. गांव माखोसरानी व कैरांवाली के खेतों में आग लगने से रामजीलाल श्योराण, मांगेराम पूनियां, मांगेराम कासनियां, रमेश कुमार, लीलूराम कड़वासरा, भरत पूनिया सहित अन्य किसानों के खेतों में करीबन 125 एकड़ में भूसा जल गया. आग बुझाने के दौरान ट्रैक्टर भी चपेट आकर जल गया और चालक झुलस गया.
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
तीसरी शादी कर घर आया पति, रात में अपने हाथ से खिलाई बर्फी, फिर 10 मिनट में ही…….
गुजरात बोर्ड ने HSC और GUJCET 2025 के परिणाम घोषित किए
ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद दौरे पर दिलीप घोष ने उठाए सवाल, बोले- 'पहले क्यों नहीं गईं'
घुटनों में असहनीय दर्द के बाद भी नहीं मानी हार, रितिका सिंह की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी देख सब हैरान!
'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा' बता डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर लगाया 100 प्रतिशत टैरिफ