जयपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की जीवनरेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। बांध अपनी कुल भराव क्षमता के 94 प्रतिशत तक भर चुका है। सोमवार सुबह 6 बजे बांध का जल स्तर 315.17 आरएल मीटर दर्ज किया गया, जबकि इसकी पूर्ण जल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
बांध नियंत्रण कक्ष के अनुसार, बीते 24 घंटे में 27 सेंंटीमीटर पानी की आवक दर्ज की गई है, हालांकि इस अवधि में कैचमेंट क्षेत्र में कोई वर्षा नहीं हुई। इस मानसून सत्र में अब तक बीसलपुर में 597 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो हाल के वर्षों में सर्वाधिक है। बांध की सहायक त्रिवेणी नदी इस समय 3.30 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से बह रही है। यदि पानी की आवक इसी गति से बनी रही, तो मंगलवार दोपहर तक बांध के गेट खोले जा सकते हैं, जिससे अतिरिक्त पानी को बनास नदी में छोड़ा जाएगा।
इस बीच बीसलपुर के गेट खोलने को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक खबरों का प्रशासन ने खंडन किया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सोमवार को गेट नहीं खोले जाएंगे और मंगलवार को स्थिति की समीक्षा के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ind vs eng: मैनचेस्टर में कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच, ये प्लेयकर करेंगे ओपनिंग
जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े पर पीएम मोदी का पोस्ट
उपराष्ट्रपति के पद से जगदीप धनखड़ का इस्तीफा खड़े करता है कई सवाल : इमरान मसूद
'शंकर: द रिवॉल्यूशनरी मैन, मेरे जीवन का टर्निंग पॉइंट'- शिल्पा शिरोडकर
ENG vs IND 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी चौथे टेस्ट के लिए भारतीय XI, पंत और जुरेल दोनों शामिल