गोरखपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और अवैध पार्किंग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के राप्ती सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने की. बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था, पार्किंग की समस्या और छठ पर्व के दृष्टिगत ट्रैफिक प्रबंधन की समीक्षा करते हुए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को स्पष्ट और कड़े दिशा-निर्देश दिए.
जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने कहा कि शहर की सड़कों पर ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था का सबसे बड़ा कारण सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियां हैं. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि रोड के किनारे बने मकानों के वाहन किसी भी हालत में सड़क पर खड़े नहीं किए जाएंगे. सभी मकान मालिक, अस्पताल, अपार्टमेंट और व्यावसायिक प्रतिष्ठान अपने वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही करें.
उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति या संस्था ने नाले के ऊपर किसी प्रकार का अवैध निर्माण या कब्जा किया है तो उसे तत्काल हटवाया जाए. ऐसे अतिक्रमण शहर की सुंदरता और यातायात दोनों के लिए खतरा हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी अस्पताल या अपार्टमेंट में पार्किंग स्थल पर यदि मेडिकल स्टोर या अन्य व्यावसायिक गतिविधि संचालित हो रही है, तो उसे तुरंत बंद कराया जाए.
उपाध्यक्ष ने एक सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि डॉक्टरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास आने वाले मरीजों के पास पार्किंग रसीद हो. यदि मरीज के पास पार्किंग रसीद नहीं है, तो डॉक्टर उसे देखने से इनकार करें. उन्होंने कहा कि शहर में बिना पार्किंग की सुविधा के कोई भी अस्पताल, अपार्टमेंट या व्यावसायिक भवन संचालित नहीं हो सकेगा. यदि जांच के दौरान किसी अस्पताल या अपार्टमेंट में यह नियम उल्लंघन पाया गया तो उसे सील कर दिया जाएगा.
उन्होंने यह भी कहा कि शहर के प्रमुख स्थानों जैसे गोलघर, रेती, मोहद्दीपुर, बेतियाहाता आदि क्षेत्रों में सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों, ठेला और खोमचा लगाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. नगर निगम और पुलिस विभाग समन्वय स्थापित कर ऐसे सभी अतिक्रमणों को हटवाएं.
जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने कहा कि आगामी छठ पर्व के दृष्टिगत शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को देखते हुए विशेष प्रबंध किए जाएं. उन्होंने निर्देश दिया कि छठ घाटों के आसपास पार्किंग स्थल सुव्यवस्थित रूप से बनाए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि “छठ व्रत के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा या अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए. सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे और किसी भी मार्ग पर अनावश्यक जाम की स्थिति न बने.
बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि पार्किंग मानकों का पालन हर स्तर पर हो. उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण, नगर निगम और पुलिस विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्रवाई को प्रभावी बनाया जाए.
बैठक में जीडीए सचिव पुष्पराज सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी हिमांशु वर्मा, एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय, सीओ कोतवाली ओमकार दत्त तिवारी, सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय





