बिलासपुर 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) . स्टेट बार काउंसिल चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है . बिलासपुर जिला कोर्ट में सुबह 10 बजे से ही परिसर में गहमा गहमी दिख रही है . मतदाता बढ़ चढ़ के मतदान प्रक्रिया में जुड़े दिख रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि करीब 6 साल बाद स्टेट बार काउंसिल का चुनाव हो रहा है. इस बार 23 हजार से अधिक मतदाता 25 सीटों के लिए मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पूरे प्रदेश भर में 25 सीटों के लिए 105 प्रत्याशी मैदान में हैं . वर्ष 2019 में तत्कालीन स्टेट बार के भंग होने के बाद इसका संचालन पदेन अध्यक्ष महाधिवक्ता के साथ ही दो अन्य अधिवक्ताओं को कमेटी का सदस्य बनाया गया था, तबसे कमेटी फंक्शन में थी. इस बार चुनाव संचालित कराने बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक सुपरवाइजरी कमेटी बनाई है,जिसके अध्यक्ष रिटायर्ड जज चंद्रभूषण वाजपेयी हैं . बिलासपुर में सिर्फ जिला कोर्ट में ही मतदान केंद्र बनाया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / Upendra Tripathi
You may also like
चोर मोहसिन नकवी, एशिया कप ट्रॉफी अब भी दबाकर बैठा है , BCCI अधिकारियों ने ACC मीटिंग से किया वॉक आउट
धरती बची, अब चांद पर खतरा, तबाही मचा सकता है ये एस्टेरॉयड! अब क्या स्पेस में न्यूक्लियर बम दागेगा NASA
अमीर लोग टैक्स बचाने के लिए क्यों खरीदते हैं बड़े-बडे़ फार्महाउस? समझिए पूरा 'खेल'
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' से बिजली बिल हुआ शून्य, धमतरी के लाभार्थी लोकेश ने बताए फायदे
यूजीसी का निर्देश: 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाएं सभी उच्च शिक्षण संस्थान