नवादा,29 अप्रैल .बिहार के नवादा जिले में अपराधियों ने सोमवार की रात्रि 9:30 बजे के करीब नवादा नगर के गोपाल नगर मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक को लगातार तीन गोलियां दागी गई है .इस घटना के बाद मोहल्ले में अफरा- तफरी माहौल उत्पन्न हो गया.
मृतक के परिजनों तथा मोहल्ले के लोगों ने 12:00 बजे रात्रि तक सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दी .एसपी अभिनव धीमान ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. आपसी दुश्मनी के कारण हत्या का कारण बताया जा रहा है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक को तीन गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वारदात के तुरंत बाद घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस टीम पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया.
मृतक के पिता राम पदारथ यादव ने पड़ोस के बिहार पुलिस में सिपाही उदय यादव और उसके भतीजे राहुल कुमार , नीतीश कुमार ,सोनू कुमार और रोहित कुमार पर काजू कुमार को गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया . मृतक युवक नाबालिक बताया गया है.मौके पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार डीएसपी हुलास कुमार सहित तमाम पदाधिकारी पहुंचकर जाम हटाने की कोशिश कर रहे हैं.
नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि भारी मशक्कत के बाद रति 12:00 बजे सड़क जाम हटाया गया .उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
—————
/ संजय कुमार सुमन
You may also like
इजराइल की घरेलू खुफिया सेवा शिन बेट प्रमुख रोनेन बार ने की इस्तीफे की घोषणा, 15 जून को पद छोड़ देंगे
प्रयागराज : वृद्ध दंपति हत्याकांड का पुलिस करेगी शीघ्र खुलासा
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गोली मारकर हत्या,आरोपित प्रेमिका का पिता गिरफ्तार
बलरामपुर में बीते शाम हुई ओलावृष्टि और तेज बारिश से गिरा छह डिग्री पारा, गर्मी से मिली राहत
6,6,4,6,4: वैभव सूर्यवंशी ने नहीं किया इशांत शर्मा का लिहाज, 1 ओवर में जड़े 2 चौके और 3 मॉन्स्टर छक्के; देखें VIDEO