भागलपुर, 27 मई . विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें के अंतर्गत पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा मालदा टाउन, भागलपुर एवं जमालपुर रेलवे स्टेशनों पर मंगलवार को जन-जागरूकता अभियान चलाया गया. मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों एवं स्टेशन परिसर में कार्यरत वेंडरों को बायोडीग्रेडेबल एवं नॉन-बायोडीग्रेडेबल कचरे के पृथक्करण के लिए अलग-अलग डस्टबिन उपयोग करने की जानकारी देना था.
मालदा मंडल के पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन विभाग द्वारा इस अभियान का नेतृत्व किया गया. भागलपुर स्टेशन पर कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक को प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही, वहाँ एक पर्यावरणीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर कचरा निस्तारण की आवश्यकता और उसकी विधि पर प्रकाश डाला गया. इस अभियान के दौरान रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यात्रियों के साथ मिलकर यह संदेश दिया कि कचरे का स्रोत पर पृथक्करण न केवल प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह रीसाइक्लिंग को भी बढ़ावा देता है. यह पहल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से दीर्घकालिक लाभदायक सिद्ध होगी.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
पंजाब में शोक की लहर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा का निधन, गुलाम नबी आजाद अस्पताल में भर्ती..
मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! किसानों के लिए आया सबसे बड़ा तोहफा
इस अरबपति ने निकाला गंजेपन का तोड़, कहा – ये 3 तरीका अपनाने के बाद कभी नहीं झडेंगे बाल⌄ “ ↿
कोहली और रोहित शर्मा के सन्यास पर खुलकर बोले शार्दुल ठाकुर, उन्हें लगता है कि वो पहले जैसे...
प्रधान डाकघर में डीपीएम का विदाई समारोह आयोजित