बरेली, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फरीदपुर इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश के साथ उसका एक साथी भी पकड़ा गया है। वहीं, दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हुआ है।
क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बुधवार काे बताया कि देर रात काे पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल कुछ बदमाश रहपुरा नहर के पास हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़े हैं। पुलिस टीम ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सिपाही घनश्याम घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पीलीभीत जिले के जसाैली निवासी बदमाश लालाराम के दांए पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। दूसरा बदमाश बरेली के परेवा कुईया निवासी सरताज पकड़ा गया। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों बदमाशों ने बिथरी चेनपुर क्षेत्र में बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। लालाराम पर 13 और सरताज पर 3 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से दो बाइक, एक तमंचा और एक चाकू बरामद हुए हैं। फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। घायल सिपाही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।———————
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
मृणाल ठाकुर ने कुक को सिखाया 'द पो पो सॉन्ग' का हुक स्टेप, फराह खान बोलीं- 'ये तो जॉलाइन एक्सरसाइज'
दक्षिण कोरिया: मुश्किल में पूर्व राष्ट्रपति यून, शुक्रवार को जारी होगा 'डिटेंशन वारंट'
झारखंड हाई कोर्ट का निर्देश, जलस्रोतों को अतिक्रमण मुक्त करें राज्य सरकार
सदन में हंगामा करना विपक्ष की आदत: प्रवीण खंडेलवाल
Jokes: शिक्षक: तुमने आज भी होमवर्क नहीं किया, बोलो तुम्हें क्या सजा दूँ ? पप्पु सर वो लास्ट बेंच वाली लड़की... पढ़ें आगे..