Next Story
Newszop

पीटीएस में मधुमख्खी के हमले सें एक इंस्पेक्टर की मौत,25 में से पांच गंभीर

Send Push

उज्जैन, 4 जून (Udaipur Kiran) । मक्सी मार्ग पर बने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीएस)में मधुमख्खी के हमले से एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई वहीं 25 घायलों में से पांच गंभीर है। घायलों का उपचार चरक अस्पताल में जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीटीएस में बुधवार अपरांह पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार के साथ पांच अन्य पुलिसकर्मी पार्किंग में खड़े थे। वे तेज आंधी से बचने के लिए पार्किंग में पहुंचे थे। तभी अचानक से वहां पैड़ों पर लगे मधुमख्खी के छत्ते टूटे और मधुमख्खियों ने हमला कर दिया। इनके काटने से रमेश कुमार धुर्वे की मौत हो गई वहीं पांच पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर दिनेश पटेल, एसआई बलराम चड़ार,एएसआई कैलाश चौहान, राधेश्याम गोयल और अखिलेश सूर्यवंशी गंभी घायल हो गए। मधुमख्खियों ने परिसर में अन्य करीब 25 लोगों को काट लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Loving Newspoint? Download the app now