सोनाक्षी और जहीर ने हाल ही में एक नई लग्जरी कार खरीदी है. इस नई कार को लेकर दोनों काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी झलक भी साझा की, जिसे देखकर फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं. शादी की सालगिरह से पहले यह जोड़ी जिस तरह से जिंदगी को एंजॉय कर रही है, वो फैंस के लिए भी बेहद खास पल है.
सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल ने एक नई बीएमडब्ल्यू कार खरीदी है. जहीर इकबाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई कार की तस्वीर भी शेयर की. इसके साथ ही जहीर ने कैप्शन में लिखा, मैं अपनी नई कार चलाने के लिए काफी उत्साहित हूं. प्रशंसकों ने उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की नई कार बीएमडब्ल्यू X5 सीरीज की है और इसकी कीमत करीब 1.37 करोड़ रुपये के बीच है.
सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल 23 जून को अपने मुंबई स्थित घर में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जहीर से रजिस्टर्ड मैरिज की थी. शादी के बाद जोड़े ने एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. सोनाक्षी और जहीर ने शादी से पहले सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया. दोनों ने 2022 की फिल्म डबल एक्सएल में भी साथ काम किया है.
सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘जटाधर’ में नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ वह तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरा मंडी’ में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
“UP Board 10th-12th Result 2025” ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
Top Hatchbacks in India Under ₹12 Lakh: Baleno, i20, Altroz, or Glanza – Which One Should You Buy in 2025?
खोल दिया कुबेरदेव ने धन का भण्डार ये 6 राशिया दोनों हाथो से धन बटोरने के लिए हो जाये तैयार…
न्यायालय में हुई पीड़िता की मां की गवाही, शेष साक्ष्य के लिए सुनवाई आज
अजीबोगरीब जगह जहां लगती है दुल्हनों की मंडी, खुद माता-पिता बेचते हैं अपनी बेटी