राजगढ़, 26 अप्रैल . भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झरनिया के जंगल में रविवार सुबह 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जो एक दिन पहले झरनिया गांव के एक व्यक्ति के साथ बाइक से कहीं गया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार ग्राम झरनिया के जंगल में बनी झोपड़ी के समीप सेवनी निवासी 55 वर्षीय मेहताबसिंह तंवर का शव मिला, जो बीते रोज झरनिया गांव के बनवारी तंवर के साथ बाइक से कहीं गया था. देर रात मेहताबसिंह नही लौटा तो उसके परिजनों ने तलाश शुरु की, इसके बाद सुबह झरिनया के जंगल में उसका शव मिला. व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर अलग-अलग एंगलों से जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
निदेशक अर्थ एवं संख्या निदेशक ने सुनी ग्रामीणाें की समस्याएं
अगर आप भी हैं दुबले पतले तो दूध में मिलाकर पिएं ये चीज. दूर हो जाएगा दुबलापन ⤙
एनआईईएलआईटी ने डिजिटल इंडिया मिशन को बूस्ट करने के लिए 8 संस्थाओं के साथ किया करार
मानुषी छिल्लर ने बताया कैसे मिलता है उन्हें 'सुकून'
पाकिस्तान की साजिश के तहत हुई पहलगाम आतंकी घटना, एनआईए कर रही जांच : पूर्व महानिदेशक योगेश चंद्र मोदी