जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी गुलाबी सर्दी का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कमजोर पड़ने और पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से Rajasthan में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो जाएगी. दीपावली तक मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने से दिन में धूप की तपिश बढ़ने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक किसी भी तरह की वेदर एक्टिविटी नहीं होगी. ऐसे में Rajasthan समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम शुष्क रहेगा. पिछले 24 घंटे में Rajasthan के सभी इलाकों में आसमान साफ रहा. दिन में तेज धूप के कारण तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बाड़मेर में सबसे अधिक 36.9 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया.
इसके अलावा जैसलमेर में 35.5, श्रीगंगानगर में 34.3, चूरू में 33.1, बीकानेर में 33.6, जोधपुर में 33.8, पिलानी में 33.6, जालोर में 33.9, जयपुर में 32, अजमेर में 31.1 और उदयपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया.
हालांकि दिन का तापमान बढ़ा है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट और उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. अजमेर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री गिरकर 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा. भीलवाड़ा में 16.8, जालोर में 16.5, नागौर में 15.9, जोधपुर में 18 और अलवर में 19.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
सबसे ठंडी रात सीकर में रही, जहां तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, रातें अभी भी हल्की सर्द रहेंगी. दीपावली तक आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
मप्र के ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा विवाद को लेकर कड़ी निगरानी, हर आयोजन पर रोक
पाक पीएम शहबाज ने कहा- ट्रम्प हैं नोबेल शांति पुरस्कार के “सबसे अद्भुत उम्मीदवार”
Demon Slayer: Infinity Castle ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
बवासीर के घरेलू उपचार: सरल और प्रभावी उपाय
ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर टक्कर के बाद कार में भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान