जयपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में पुलिस, आरएसी, एनसीसी, एनएसएस और अन्य सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। मुख्यमंत्री ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण भी किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह का विशेष आकर्षण भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर रहा, जिसने आसमान से राष्ट्रीय ध्वज पर पुष्पवर्षा की। ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया।
राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर परंपरागत रूप से सत्ता पक्ष की ओर से उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण किया। वहीं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने हर घर तिरंगा’ अभियान की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। राठौड़ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर योद्धाओं के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।
कांग्रेस की ओर से जयपुर के बड़ी चौपड़ के दक्षिणी हिस्से में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, संयम लोढ़ा, जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर.आर. तिवारी और वैभव गहलोत सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
किश्तवाड़ घटना के पीड़ितों की आपबीती, 'एकदम से बम फटने की आवाज़ आई, सब धुआं-धुआं हो गया'
रेलवे में विस्फोट की धमकी के बाद स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अलर्ट
घुटनों में दर्द है? नहीं बचे चलने लायक? बसˈ 7 दिन करें ये उपाय फर्क होगा खुद महसूस
Government Job : सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल की भर्ती, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
लोगों ने कहा था 'चूहा', लेकिन यही बन गया सिनेमा का सबसे बड़ा विलेन: रमेश सिप्पी