Next Story
Newszop

विनोद मिल उज्जैन से संबंधित ऋण प्रकरण के निराकरण के लिए ओटीएस कमेटी गठित

Send Push

– प्रमुख सचिव एमएसएमई होंगे कमेटी के अध्यक्ष, राज्य शासन ने जारी किए आदेश

भोपाल, 22 अप्रैल . राज्य शासन ने विनोद मिल उज्जैन से संबन्धित ऋण प्रकरण के एकमुश्त निराकरण के लिए प्रमुख सचिव एमएसएमई की अध्यक्षता में ओटीएस कमेटी का गठन किया है. ऋण वसूली अभिकरण जबलपुर द्वारा दिए गए आदेशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने इस कमेटी का गठन किया है.

जनसंपर्क अधिकारी राजेश बैन ने मंगलवार को बताया कि आदेश अनुसार कमेटी में वित्त, राजस्व, लोक परिसंपत्ति प्रबन्धन और विधि विभाग के प्रतिनिधि के साथ संचालक ग्राम एवं नगर निवेश के प्रतिनिधि, प्रबन्ध संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है. आयुक्त सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम कमेटी के सदस्य सचिव होंगे. कमेटी में आवश्यकतानुसार विषय विशेषज्ञ को शामिल किया जा सकेगा.

उन्‍होंने बताया कि कमेटी ऋण वसूली अभिकरण जबलपुर द्वारा विनोद मिल उज्जैन से संबन्धित प्रकरण में एकमुश्त निराकरण के निर्देश के क्रम में बैंक द्वारा प्रस्तुत दावों का परीक्षण कर अंतिम निराकरण के लिए अपनी अनुशंसा प्रस्तुत करेगी.

/ उम्मेद सिंह रावत

Loving Newspoint? Download the app now