-सोफी एक्लेस्टोन बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
लंदन, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला टीम को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस जीत में इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं।
बारिश के चलते मैच को 29 ओवर प्रति पारी तक सीमित कर दिया गया था। इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल सिर्फ 3 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। स्मृति मंधाना ने अनुभव का परिचय देते हुए 42 रनों की अहम पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने अंत तक टिके रहकर नाबाद 30 रन बनाए। हालांकि मध्यक्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया, और भारतीय टीम 29 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दी। एमी जोन्स ने नाबाद 46 रन और टैमी ब्यूमोंट ने 34 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने भी उपयोगी 21 रन जोड़े। भारत की ओर से स्नेह राणा और क्रांति गौड़ को एक-एक विकेट मिला।
इंग्लैंड ने महज 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है, और तीसरा मुकाबला निर्णायक होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
भजनलाल सरकार ने खोला विकास का पिटारा! शेखावाटी को मिलेगा यमुना का पानी, बांध बनाने के लिए मंजूर किये इतने करोड़
चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अर्शदीप की जगह इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री
Jagdeep Dhankhar Snubs Donald Trump: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे को हवा में उड़ाया, बोले- दुनिया की कोई ताकत भारत को निर्देश नहीं दे सकती
धोखे से शादी: मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर की शादी, 8 साल बाद खुला राज
छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट