New Delhi, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने Monday को वर्ल्ड एथलेटिक्स अवॉर्ड्स 2025 के तहत विमेंस ट्रैक एथलीट ऑफ द ईयर और मेंस ट्रैक एथलीट ऑफ द ईयर श्रेणियों के लिए नामित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है.
इन दोनों श्रेणियों में पांच-पांच खिलाड़ियों को नामित किया गया है. अब वोटिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रत्येक श्रेणी में दो-दो फाइनलिस्ट चुने जाएंगे.
यह नामांकन साल 2025 में विश्व एथलेटिक्स में दर्ज कुछ शानदार प्रदर्शनों को दर्शाता है, जिनमें सबसे अहम रहा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025.
नामित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
विमेंस ट्रैक एथलीट ऑफ द ईयर 2025 के लिए नामांकित खिलाड़ी (क्रमानुसार):
फेम्के बोल (नीदरलैंड्स):
वर्ल्ड और डायमंड लीग 400 मीटर हर्डल्स चैंपियन.
400 मीटर हर्डल्स में पूरे सीजन अजेय, साल के शीर्ष तीन प्रदर्शन इन्हीं के नाम.
बीट्रिस चेबेट (केन्या):
वर्ल्ड 5000 मीटर और 10,000 मीटर चैंपियन
वर्ल्ड 5000 मीटर रिकॉर्ड.
मेलिसा जेफरसन-वूडेन (यूएसए)
वर्ल्ड 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर चैंपियन
100 मीटर में पूरे सीजन अजेय, साल के शीर्ष पांच प्रदर्शन.
फेथ किपयेगॉन (केन्या):
वर्ल्ड 1500 मीटर चैंपियन और 5000 मीटर सिल्वर
वर्ल्ड 1500 मीटर रिकॉर्ड
सिडनी मैकलॉफलिन-लेवरॉन (यूएसए):
वर्ल्ड 400 मीटर और 4×400 मीटर चैंपियन
400 मीटर और 400 मीटर हर्डल्स में अजेय, इतिहास का दूसरा सबसे तेज 400 मीटर समय.
मेंस ट्रैक एथलीट ऑफ द ईयर 2025 के लिए नामांकित खिलाड़ी (क्रमानुसार):
राय बेंजामिन (यूएसए)
वर्ल्ड 400 मीटर हर्डल्स चैंपियन
साल के तीन में से दो शीर्ष प्रदर्शन
जिमी ग्रेसियर (फ्रांस)
वर्ल्ड 10,000 मीटर चैंपियन और 5000 मीटर ब्रॉन्ज मेडलिस्ट
डायमंड लीग 3000 मीटर चैंपियन
नोआ लायल्स (यूएसए)
वर्ल्ड 200 मीटर और 4×100 मीटर चैंपियन, 100 मीटर ब्रॉन्ज
200 मीटर में पूरे सीजन अजेय
कॉर्डेल टिंच (यूएसए)
वर्ल्ड और डायमंड लीग 110 मीटर हर्डल्स चैंपियन
इमैनुएल वान्योनी (केन्या)
वर्ल्ड और डायमंड लीग 800 मीटर चैंपियन
वोटिंग और अगला चरण
इन श्रेणियों में फाइनलिस्ट का चयन वर्ल्ड एथलेटिक्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स — फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (X) — पर चल रहे मतदान से होगा. मतदान की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित की गई है.
वहीं, फील्ड एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नामांकन 20 अक्टूबर को और आउट ऑफ स्टेडियम एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नामांकन 27 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
अंतिम रूप से वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर (पुरुष और महिला) का चयन इन तीनों श्रेणियों के विजेताओं में से किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
बिहार में चल रही राहुल गांधी की सुनामी, बनेगी महागठबंधन की सरकार: अजय राय
इंटरनेट ना होने पर भी कर सकेंगे पेमेंट, RBI ने कर दिया सबसे बडा ऐलान
बिहार चुनाव : भाजपा की सभी तबके को साधने की कोशिश, दलित, पिछड़ा और महिलाओं को भी टिकट
फिटनेस का कोई मुद्दा होता तो... मोहम्मद शमी को वनडे टीम में नहीं मिली जगह, चयनकर्ताओं पर कसा तंज
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने श्रीलंका की प्रधानमंत्री अमरसुरिया से मुलाकात की