कूचBihar, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के एक करीबी कार्यकर्ता पर एक बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना बुधवार देर रात दिनहाटा-2 प्रखंड के बामन हाट बाजार में घटी है.
बताया जा रहा है कि बीती रात दिनहाटा-2 ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कुमार भट्टाचार्य का करीबी तृणमूल कार्यकर्ता मुन्ना हक मंहत ऑफिस पाड़ा इलाके में एक दुकान पर कुछ खरीदने गया था. उसी समय बामनहाट के हरीरपाट इलाके के बापी बर्मन नामक युवक ने कथित तौर पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. धारदार हथियार मुन्ना के गले पर लग गया. जिससे वह घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपित बापी को रोकने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं माना तो भीड़ ने आरोपित को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को इसकी सुचना दी. सुचना पर साहेबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित बापी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, घायल मुन्ना को रक्तरंजित अवस्था में बरामद कर बामनहाट ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई.
इस बीच, दिनहाटा-2 ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक कुमार भट्टाचार्य ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर भाजपा पर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थित उपद्रवियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
भाजपा राजनीतिक रूप से निपटने में Assamर्थ होने के कारण हिंसा का सहारा ले रही है. तृणमूल कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से धमकाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
सुनील शेट्टी ने हाईकोर्ट में तस्वीरों के दुरुपयोग के खिलाफ याचिका दायर की
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले` धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की` ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet` लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर` भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार