आईएसआई एजेंट को आर्मी कैंट व पुलिस चौकियों की भेजते थे तस्वीरेंजेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के जरिए जुड़े हुए थे दोनों आरोपित
चंडीगढ़, 4 मई . पंजाब पुलिस ने अमृतसर में जासूसी के आराेप में दो लाेगाें काे गिरफ्तार किया है. यह दाेनाें अमृतसर में आर्मी कैंट और एयरफोर्स बेस से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान को भेज रहे थे.
रविवार काे पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने पत्रकाराें काे बताया कि पकड़े गए आरोपिताें से एक मोबाइल बरामद हुआ है, जिसमें आर्मी की मूवमेंट और एयरफोर्स बेस की तस्वीरें मिली हैं. यह दोनों अमृतसर की जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के जरिए आईएसआई से जुड़े हुए थे. आरोपिताें की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
इस संबंध में अमृतसर देहाती के एसएसपी मनिंदर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पकड़ा गया आरोपित पलक फर्नीचर का काम करता है, जबकि सूरज मजदूरी करता है. इन दोनों के फोन से फोटो और वीडियो मिले हैं. दाेनाें 500 ग्राम हेरोइन के मामले में जेल में बंद हैप्पी के जरिए पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में थे. एक तस्वीर भेजने के लिए 5 से 10 हजार रुपये लेते थे. आर्मी व एयरबेस के अलावा पुलिस चौकियों की जानकारियां भी पाकिस्तान में भेजी गईं.
उन्हाेंने बताया कि अभी यह पता लगाया जाएगा कि दोनों कब से जानकारियां पाकिस्तान भेज रहे थे. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक ये दोनों युवक नशे के आदी हैं. इसी वजह से इनके आईएसआई के जाल में फंसने का शक है. पुलिस को अभी तक इनका क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला. इस मामले की जांच के लिए पुलिस हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को भी प्रोडक्शन वारंट पर लेगी, ताकि उसके पाकिस्तानी लिंक भी सामने आ सकें. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
—————
शर्मा
You may also like
(अपडेट) संस्कृत मजबूत होगी तो बाकी भाषाएं भी मजबूत होंगी : अमित शाह
(अपडेट) किसान के खेत से निकलता है विकसित भारत का रास्ता: उपराष्ट्रपति धनखड़
बहुमंजिली इमारत में आग लगने से हड़कंप
आउट होते ही भड़के मार्करम, मिडल स्टंप उड़ने के बाद बल्ला पटकने को हुए मजबूर; देखिए VIDEO
खेत में काम कर रही थी मां, अचानक वर्दी पहनकर पहुंच गया DSP बेटा, फिर जो हुआ वह अद्भुत था -Video 〥