प्रयागराज, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाना क्षेत्र के तेदुआवन कला गांव के पास बुधवार सुबह रास्ते में अचानक टूटकर गिरे विद्युत तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की माैत हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बुधवार काे बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के तेंदुआवन कला गांव निवासी विकास (26) बुधवार सुबह घर से किसी काम से मोटरसाइकिल लेकर निकला। रास्ते में अचानक एक बबूल का पेड़ विद्युत तार पर गिरा। पेड़ के साथ तार भी टूटकर नीचे गिरा। उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आकर विकास की माैत हाे गई हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार के लोगों ने बताया कि वह खेती करके किसी तरह भरण पोषण करता था। तीन दिन पूर्व उसकी शादी हुई थी। विकास चार भाइयों में सबसे छोटा था।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
Jio Bharat V3 में क्या है खास? कीमत, कैमरा और बैटरी की पूरी डिटेल
चीन की 'विक्ट्री डे परेड' में पुतिन से लेकर शहबाज़ शरीफ़ तक गए, पीएम मोदी क्यों नहीं हुए शामिल?
दाग-धब्बों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका, आज ही ट्राई करें!
अगर डॉलर और रुपया हो जाएं बराबर, तो ये चीजें मिलेंगी इतनी सस्ती कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे
Vastu Shastra: मेहनत के बाद भी बिजनेस में नहीं मिल रहा हैं फायदा तो करें वास्तु के ये उपाय