हाथरस, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोठी बढ़ार गांव में मंगलवार सुबह युवक की हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक दीपावली पर लगाई गई बिजली की झालर उतार रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया. गंभीर हालत में उसे आगरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान ग्राम कोठी बढ़ार निवासी सत्यवीर सिंह उर्फ रज्जो के बड़े बेटे हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हिमांशु अपने घर की छत पर झालर उतारने गया था. घर के पास लगभग डेढ़ फीट की दूरी पर हाई टेंशन लाइन के तार गुजर रहे थे. झालर का तार इन हाई टेंशन तारों से छू गया, जिससे हिमांशु को तेज करंट लगा. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग हिमांशु को तत्काल उपचार के लिए आगरा ले गए. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हिमांशु की उम्र अभी 18 वर्ष पूरी नहीं हुई थी. युवक की मौत से परिवार में शोक का माहौल है. सूचना मिलने पर 112 डायल पुलिस भी मौके पर पहुंची.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी, एआईएडीएमके और भाजपा ने स्टालिन सरकार से एहतियाती कदम उठाने की मांग की
नितिन मुकेश की पोती नूरवी ने निभाई घरौंदा पूजन की परंपरा, तस्वीर ने जीता दिल
Constable Job 2025: बढ़ गई दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की अप्लाई डेट, 7565 वैकेंसी के लिए न छोड़ें ये मौका
हार्दिक पंड्या की नई GF से एक पल भी नहीं हटी नजर, लाल कुर्ते में ट्विनिंग करते दिखे इश्क में लट्टू क्रिकेटर
एक महिला ने “अल-बगदादी” नामक एक कपड़ा व्यापारी से शादी की,` जो कंजूस था। एक दिन उसने एक मुर्गी खरीदी और अपनी पत्नी से उसे पकाने को कहा। जब वे खाना खा रहे थे तो उन्होंने दरवाजे पर दस्तक सुनी। पति ने दरवाजा खोला और देखा कि एक गरीब आदमी कुछ खाना मांग रहा है। उसने उसे कुछ