औरैया, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले की पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 तस्करों को गिरफ्तार किया है और 51 गौवंशों को सुरक्षित बचाया है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि थाना बिधूना और एरवा कटरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तस्कर रघुवीर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसके 9 अन्य साथियों को भी दबोच लिया।
गौरतलब है कि, 6 सितम्बर को शामपुर रोड पर पलटे कंटेनर से 14 गौवंश मृत पाए गए थे, जिनमें 6 गाय और 8 सांड़ शामिल थे। जीवित बचे सांड़ाें को गौशाला भेज दिया गया। इसी मामले की जांच में पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें गठित की थीं।
टीमों ने छापेमारी कर हैप्पी सिंह सेंगर, शिवा भदौरिया, दीपक, मंजेश यादव और राहुल को गिरफ्तार किया। इसके बाद 7 सितम्बर को एरवा कटरा पुलिस ने बरौनाखुर्द मार्ग से 6 और तस्करों को पकड़ा, जिनके कब्जे से 48 गौवंश बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन, कल्लू, मुकेश जाड़ी उर्फ नैना कल्लो और बच्चू शामिल हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह आवारा गोवंशों को पकड़कर राजस्थान के तस्करों तक पहुंचाता था, जहां से उन्हें अन्य राज्यों में कटान के लिए भेजा जाता था।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
WPL 2026 के लिए होंगे मेगा ऑक्शन, नए नियम जारी, इतने खिलाड़ियों को किया जा सकेगा रिटेन
वरिंदर घुमन का निधन: बॉडीबिल्डर और अभिनेता की कहानी
अंबिकापुर: 13 अक्टूबर को आईटीआई में राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर
पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर गोकश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
खांसी सिरप केस के आरोपी रंगनाथन गोविंदन को नागपुर से छिंदवाड़ा ले जाया गया