इस्लामाबाद, 24 अप्रैल . भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के जवाब में नई दिल्ली के दंडात्मक कूटनीतिक उपायों की घोषणा से पाकिस्तान भड़क गया है. वह भारत के सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले से सबसे ज्यादा आगबबूला है. इस संबंध में पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का ताजा बयान भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है.
‘एआरवाई न्यूज’ चैनल ने रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान जारी किया है. बयान से ऐसा लगता है कि आसिफ को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला महज भारत का झूठा अभियान लगता है. अपने पूर्ववर्ती की तरह वह भी यह मानकर चल रहे हैं कि भारत ने जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है. उन्होंने बयान में कहा कि पाकिस्तान ने भारत के झूठे अभियान की आड़ में किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने की कसम खाई है. पाकिस्तान अपने पड़ोसी के शत्रुतापूर्ण स्वभाव के कारण हमेशा हाई अलर्ट पर रहता है. आसिफ ने आरोप लगाया है कि भारत लंबे समय से सिंधु जल संधि से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर भारत कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई करता है तो पाकिस्तान जवाब देने में संकोच नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में सबसे ऊपर होगा. पाकिस्तान इस मसले में एकजुट है. देश की सशस्त्र सेना, जिसमें वायुसेना भी शामिल है, के पास पूरी रक्षात्मक क्षमता है.
ख्वाजा आसिफ ने कुछ नरम होते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देशों के साथ सामान्य संबंध चाहता है, लेकिन साथ ही उकसाए जाने पर कड़ा जवाब देने के लिए भी तैयार है. भारत के दुस्साहस का उसी तरह जवाब दिया जाएगा, जैसा अभिनंदन प्रकरण के दौरान किया था. ख्वाजा आसिफ ने बयान में भारत पर एक और आरोप मढ़ा. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवाद के पीछे भारत का हाथ है.
इसके अलावा, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारतीय कदम को अनुचित करार देते हुए कहा कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
—————
/ मुकुंद
You may also like
पूरी शक्ति से आतंक के विषैले फनों को कुचला जाएगा : सीएम योगी (लीड-1)
अमरीश पुरी के पोते वर्धन के लिए 'एक्टिंग, थेरेपी समान'
मधुबनी : मंच से पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि, फिर शुरू किया भाषण
हरियाणा: जूस में थूकने और गोली डालने का आरोप लगाकर दुकान में तोड़फोड़, लोगों का गुस्सा देख भागा दुकानदार
PM Modi: प्रधानमंत्री का बड़ा बयान, हमला करने वाले आतंकियों और साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी