रांची, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुजरात में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने ऊंचे रिटर्न का झूठा वादा कर सेना के एक अधिकारी से दो करोड़, 90 लाख रुपये की ठगी की थी।
झारखंड सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच की डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि साइबर क्राइम थाना कांड संख्या 88/25 में पीड़ित की ओर से दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। दर्ज कांड में पीड़ित ने बताया था कि टेलीग्राम पर संचालित ग्लोबल इंडिया साइट की लिंक को क्लिक करने पर शिकागो बोर्ड ऑफ एक्सचेंज में एक ऑनलाइन खाता खोलकर मेटल ट्रेडिंग में ऊंचे रिटर्न का झूठा वादा और प्रलोभन देते हुए उनसे करोड़ों रुपये निवेश कराए गए। इसके बाद उनके खाते से अवैध रूप से दो करोड़, 90 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।
उन्होंने कांड के अनुसंधान के क्रम में सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच को यह जानकारी मिली कि मामले में गुजरात के साइबर अपराधियों का हाथ है। इसके बाद सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से दो मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम और कुछ चेक बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गरनिया भरत उर्फ रमकु भाई और गोयनिया हार्दिक भाई उर्फ करम सिंह शामिल है। दोनों साइबर अपराधी गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से संचालित नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दोनों साइबर अपराधियों के खिलाफ कर्नाटक, उत्तराखंड और झारखंड में कुल तीन मामले दर्ज हैं। कांड में संलिप्त साइबर अपराधियों के खाते में एक दिन में ही एक करोड़, 60 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह`
ITR 2024-25 की डेडलाइन 15 सितंबर, लेकिन सेल्फ-असेसमेंट टैक्स की डेडलाइन क्या है?
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले`
लीवर सिरोसिस: लक्षण, कारण और रोकथाम के उपाय
Petrol Pump पर तेल डालने वाले इन 5 तरीकों से लगता है चूना आप देखते रह जाते हो जीरो`