नई दिल्ली, 02 मई . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह तेज हवा के साथ पानी बरसने से मौसम सुहावना हो गया. आंधी और तेज बारिश का सिलसिला आधी रात बाद शुरू हुआ. इस वजह से दिल्ली, सीमवर्ती गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की. देश की राजधानी में कई जगह जलभराव होने से सड़क यातायात प्रभावित हुआ है. दिल्ली में कई फ्लाइट का मार्ग बदला गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चार मई तक पूर्वी और मध्य भारत में गरज, बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवा के साथ बरसात होने का पूर्वानुमान जारी किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस संबंध में सेटेलाइट से प्राप्त छवि भी जारी की है. इसमें देश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. दिल्ली के मोती बाग, लाजपत नगर, द्वारका अंडरपास, कनाट प्लेस के मिंटो रोड, धौलाकुआं आदि हिस्सों में पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ है. सुबह साढ़े छह बजे से सात बजे तक शाहदरा इलाके में श्यामलाल कालेज चौराहे जाम लगा रहा. मिंटो रोड पर भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रही. हरियाणा के झज्जर में तेज बरसात होने से भगत सिंह चौक यातायात में रुकावट पड़ने की सूचना है. इस बीच दिल्ली में खराब मौसम के कारण एक फ्लाइट को अहमदाबाद और दो फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया है. कई अन्य फ्लाइट में देरी हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार, अगर ऐसा ही मौसम रहा तो और उड़ानें भी प्रभावित हो सकती है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
चाचा ने लड़की के प्राइवेट पार्ट में उंगली डालकर खून निकाला, बदला लेने के लिए कदम, एमपी हाई कोर्ट का फैसला जान लीजिए
अलग-अलग सड़क हादसों में मां-बेटे समेत छह की मौत, तीन घायल
सद्दाम हुसैन के परमाणु ऑफर को मारी लात, भारत को बनाया न्यूक्लियर पावर... कहानी पोखरण के हीरो राजा रमन्ना की
Success Story: बचपन की यादों को कपल ने करोड़ों के कारोबार में बदला, ऐसा क्या किया कि हर कोई हैरान?
Lucknow News: एक साथ उठे तीन जनाजे, हर आंख हो गई नम, लखनऊ की गोमती नदी में डूबने से हुई थी मौत