 
 
औरैया, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले में बुधवार देर रात बेला–कानपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा पलटी. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी युवक कानपुर देहात के शिवली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
घटना बुधवार रात लगभग 12 बजे बरकसी मोड़ के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, चारों युवक अपने दोस्त आरिफ की शादी में शामिल होने के लिए गांव मल्हौसी आए थे और समारोह के बाद कार से वापस शिवली लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरी.
हादसे में गोलू पुत्र शिवकुमार जाटव, निवासी जवाहर नगर, शिवली की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार चालक चंदन उर्फ अंकित पुत्र जीवननाथ, अभिषेक पुत्र मोहर सिंह निवासी शंकर नगर शिवली, तथा मयंक निवासी पिलाहड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को तत्काल बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. बेला थाना प्रभारी गंगादास ने बताया कि पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
 - 8वीं वेतन आयोग की मंजूरी: लाखों कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, पेंशन भी चमकेगी
 - नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ कैलिब्रेशन फ्लाइट ट्रायल
 - मास्टर जी लेट लतीफी नहीं चलेगी! यूपी में सरकारी अध्यापकों की ऑनटाइम अटेंनडेंस पर कोर्ट की लताड़
 - Jio यूजर्स की मौज, फ्री मिलेगा 35100 रुपए का Google AI Pro, ऐसे करें क्लेम
 - पहले से निर्धारित किए गए डेटा पैरामीटर के कारण रुकी थी चार घंटे ट्रेडिंग : एमसीएक्स




