मातृ एवं नवजात शिशु की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
मथुरा, 28 मई . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्देव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राया में बुधवार शाम नवनिर्मित मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट का उद्घाटन मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने किया. मातृ एवं नवजात शिशु की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट एक महत्वपूर्ण पहल है.
मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा,’ “इस प्रकार की यूनिट्स मातृ एवं नवजात मृत्यु दर को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. यह हमारे स्वास्थ्य तंत्र को अधिक सक्षम और संवेदनशील बनाती हैं.” जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि यह यूनिट न केवल जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता का परिचायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सहयोगात्मक प्रयासों से हम सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा दे सकते हैं. उन्होंने कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब और स्वास्थ्य विभाग की साझा पहल की सराहना की.
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी महावन कंचन, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्देव डॉ0 बिजेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राया डॉ0 शशि शेखर, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई डॉ0 विपिन कुमार, डिप्टी कलेक्टर वैभव गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी, तहसीलदार सदर सौरभ यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
विदित रहे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुसार यह यूनिट उन माताओं और नवजात शिशुओं को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध देखभाल प्रदान करने हेतु स्थापित की गई है, जिन्हें प्रसव के बाद विशेष चिकित्सीय देखभाल की आवश्यकता होती है. इसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी, जीवन रक्षक उपकरण और विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि जच्चा-बच्चा की जान बचाई जा सके तथा उनकी देखभाल में कोई कमी न रहे.
/ महेश कुमार
You may also like
उज्जैनः रात 12 बजे खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, दर्शन के लिए लगी लम्बी कतार
उज्जैनः नागचन्द्रेरश्वर भगवान के पट खुले पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत ने की पूजा
फूफा मेरी जान! फिर शादी के 34वें दिन पति की हत्या, 15 साल वाला राज़ भी बेपर्दा
लोक सभा में हंगामा, राजस्थान का झालावाड़ स्कूल त्रासदी मामले ने ऐसे पकड़ा यहां तूल
देश को ऑपरेशन तंदूर चाहिए था, सिंदूर नहीं, लोकसभा में सपा सांसद राजभर का बयान